कानपुर के थाना कलेक्टर गंज के घंटाघर चौराहे पर अवैध टैम्पो स्टैंड की वशूली के चलते स्टैंड संचालक दिलीप जायसवाल ने एक ड्राइबर की बुरी तरह से पिटाई की घंटा घर से शुक्लागंज तक जाने के हर बार टैम्पो वालो से रुपाये मांगे जाते है जब ड्राइबर उनको पैसा नही देता है तो यहा लोग मिलकर ड्राइबर की बुरी तरह से पिटाई कर देते है। वही स्टैंड संचालक रोज आना एक टैम्पो से सैकड़ो रुपाये की वशूली की जाती है पीड़ित का मुन्ना नाम है कैंट में रहता है।