डीसीपी साउथ व फोर्स द्वारा कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई स्थानों पर चेकिंग की गई

2021-04-09 4

कानपुर-थाना गोविंद नगर के दबौली में दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित पार्क में चल रही भागवत कथा के आयोजन में भी आकस्मिक चेकिंग की गई तो जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाना तथा सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था देखी गई तो संतोषजनक व्यवस्था पाई गई,डीसीपी साउथ ने वहां आयोजकों को अन्य सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी गए_साथ ही ये भी निर्देश दिए कि इस तरह की आकस्मिक चेकिंग किसी भी आयोजन में की जाएगी और सभी से से यह अनुरोध भी किया कि सभी लोग जिन मांगों के अधीन अनुमति प्राप्त की गई है उनका पालन करें और लोगों से भी पालन करवाएं_

Videos similaires