शाजापुर। शहर के तेलीवाढा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर शुक्रवार को किन्नर समाज के लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। टीका लगवाने के बाद उन्होंने आम नागरिकों से भी आग्रह किया। कहा कि 45 वर्षों से अधिक की आयु के लोगों को अभी टीका लगाया जा रहा है। सभी लोगों को प्राथमिकता से टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जानलेवा कोरोना महामारी से बचाव में य वैक्सीन काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए।