शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में कर्मचारी कॉलोनी में सुने घर में चोरी का मामला सामने आया है। बदमाश सुने घर का ताला तोड़कर घर में रखी ₹15000 रुपये कीमत की टीवी चुरा ले गया है। मामले में सुरेश मेवाड़ा उम्र 29 साल निवासी ग्राम बेसाया गड़ा हाल मुकाम कर्मचारी कॉलोनी कालापीपल की शिकायत पर एक संदिग्ध चंदर निवासी कर्मचारी कॉलोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी ने चंदर के खिलाफ शंका जाहिर की है कि वे उसके घर का ताला तोड़कर टीवी चुरा ले गया।