चलते कंटेनर से कपड़े की 7 गठाने चोरी

2021-04-09 29

शाजापुर। जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर कंजर बदमाशों की सक्रियता सामने आई है।बदमाशों ने चलते कंटेनर से 7 अप्रैल शाम के समय हजारों रुपए कीमत के कपड़ों की 7 गठाने चुरा ली। मामले में पुलिस ने कुलदीप यादव उम्र 28 साल निवासी अमरोहा उत्तर प्रदेश की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि जिले से गुजरे फोरलेन पर कंजर बदमाशों का आतंक है, चलते वाहनों से माल चोरी होने की वारदात आए दिन सामने आती रहती हैं।

Videos similaires