सट्टा लिख रहे युवक को पकड़ा, नकदी और सट्टा पर्ची जप्त

2021-04-09 9

शाजापुर। जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना पुलिस ने गोर्धनिया जोड़ ग्राम पोचानेर रोड के पास से एक युवक को सट्टा लिखते हुए पकड़ा है। इसके खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि विजेंद्र मालवीय उम्र 22 साल निवासी अलीसरिया को सट्टा लिखते हुए पकड़ा है। इसके कब्जे से सट्टा पर्ची और साडे ₹450 रुपये जप्त हुए हैं। युवक के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।