क्षेत्र पंचायत आरक्षण बदलने का डीपीआरओ पर लगे गंभीर आरोप
#Panchayat chunav me #DPRo par laga #Gambhir aarop
जिले के मलासा ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये बीडीओ ने 2015 की अनन्तिम आरक्षण सूची जारी की थी। आरोप है कि इसके बाद जनपद के डीपीआरओ अनिल सिंह ने बिना किसी दावा व आपत्ति के रुपये लेकर अंतिम आरक्षण सूची बदलकर जारी कर दी थी, जिसमें मलासा ब्लाक के 39 गांवों का आरक्षण बदल दिया गया था। मामला प्रकाश में आने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ कार्यालय के लिपिक, एडीपीआरओ और मलासा ब्लाक के एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया था। आरोप है कि डीपीआरओ की गर्दन बचाने के लिये ऐसे लोगो को निलंबित किया गया, जो निर्वाचन का काम ही नही देख रहे थे। वहीं डीपीआरओ के द्वारा भृष्टाचार कर आरक्षण बदलने के मामले में डीपीआरओ पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है।