कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 घंटे बाद पाया गया काबू

2021-04-09 11

कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 घंटे बाद पाया गया काबू
#Collerfactoryme #LagiBhisanaag #5ghantebaadpayagya #aagpar kabu
गाजीपुर मौसम का तेवर तल्ख होने के साथ ही जिले में आग लगने की घटनाओं का दौर भी शुरु हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन के पास स्थित कूलर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। फायर कर्मियों ने लोगों के सहयोग से करीब तीन घंटा पर आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में करीब डेढ़ करोड़ की क्षति बताई गई है।

Videos similaires