सपा कार्यालय पहुंचे नेताजी तो मची खलबली
अखिलेश यादव के साथ बंद कमरे में हुई लंबी चर्चा
कई मुद्दों को लेकर नेताजी ने की गहन चर्चा
कई अहम मसलों पर नेताजी ने दी हिदायत
पंचायत चुनाव से पहले हलचल से चिंता में नेताजी
संध्या यादव मामले को लेकर भी नेताजी चिंतित
पंचायत चुनाव से पहले मची हलचल और सपा नेताओं पर बीजेपी के दांव से सपा संरक्षम मुलायम सिंह यादव काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं…और नेताजी मुलायम सिंह यादव की चिंता सबूत तब देखने को मिला जब वो बिना किसी पूर्व सूचना के लखनऊ में पार्टी दफ्तर पर वक्त से पहले पहुंच गए…जहां तीन घंटे तक बंद कमरे में नेताजी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की गहन चर्चा हुई…गजब की बात ये हैं कि जब नेताजी और अखिलेश यादव चर्चा कर रहे थे तो किसी भी नेता को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई…एक तरफ सपा के गढ़ मैनपुरी में नेताजी की भतीजी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या यादव को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है…जिसकी चिंता नेताजी को सता रही हैं तो वहीं और भी कई जगह से पार्टी के अंदर की कमजोरियों से जुड़ी खबरें नेताजी को परेशान कर रही हैं…यही वजह है कि आमतौर पर 12 बजे पार्टी कार्यालय आने वाले नेताजी मुलायम सिंह यादव गुरुवार को 10 बजे ही आ दफ्तर आ गए…जैसे ही नेताजी के दफ्तर आने की खबर पूर्व सीएम अखिलेश यादव को मिली तो वो भी आधे घंटे बाद पार्टी दफ्तर पहुंच गए…इसके बाद अन्य नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन अंदर किसी को जाने नहीं दिया गया…बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बीच करीब 3 घंटे तक बातचीत चलती रही…पार्टी सूत्रों का कहना है कि कई जिलों में जिला पंचायत सदस्य के नाम को लेकर चल रहे विवाद की जानकारी सपा संरक्षक को मिली थी…उन्होंने इस सिलसिले में पार्टी अध्यक्ष से बातचीत की…ये भी बताया जा रहा है कि सपा संरक्षक ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में भी पूछा…साथ ही ये जानने की कोशिश की कि अभी पार्टी की तैयारी क्या है…हालांकि अधिकृत तौर पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है…लेकिन जिस तरह से तीन घंटे तक अकेले में दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि नेताजी से अखिलेश यादव को जहां सलाह मशविरा दिया गया वहीं हिदायतों के साथ चेतावनी भी दी गई हैं…साथ ही विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की कमजोर कड़ियों को मजबूती के साथ दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं…ब्यूरो रिपोर्ट