नोड्यूज के नाम पर 500-500 की अवैध वसूली

2021-04-09 6

नोड्यूज के नाम पर 500-500 की अवैध वसूली
#No dues ke naam par #500 ki avaidh #Vasooli
फर्रुखाबाद एक तरफ जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने की बात कर रही है ।तो वही भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विकास खंडो में नोड्यूज व पर्चा बिक्री का कार्य चल रहा है । इसी क्रम में आज कायमगंज खंड विकास कार्यालय परिसर में बने काउंटर पर आए हुए प्रत्याशी पद के दावेदार नोड्यूज तथा अन्य कार्य करवाने में लगे हुए हैं। इसी बीच काउंटर पर बैठा एक कर्मचारी नोड्यूज के नाम पर पान 500-500 रुपए की अवैध वसूली करते हुए कैमरे में कैद हो गया।

Videos similaires