भाजपा विधायक धीरज ओझा बैठे डीएम आवास पर धरने पर

2021-04-09 1

भाजपा विधायक धीरज ओझा बैठे डीएम आवास पर धरने पर
#Bhajpa vidhayak #Dm awash par #Baithe dharne par
प्रतापगढ़ में भाजपा विधायक धीरज ओझा के डीएम आवास पर धरने पर बैठने का मामला ,मामले में विधायक और एसपी के बीच झडप का लाइव वीडियो आया सामने ,वायरल वीडियो में एसपी से तीखी झडप कर रहे रानीगंज विधायक धीरज ओझा ,एसपी का पीछा करते हुए इनसे उलझ रहे है विधायक,धीरज ओझा एसपी से गोली मारने की खुद कर रहे है बात ,वही एसपी ने विधायक से कहा तुमारा अलग से बनाया है रजिस्टर ,वही वीडियो में विधायक की शर्ट भी खुली नजर आ रही है ,अब लाइव नोकझोक का वीडियो वायरल होने से हडकंप मचा हुआ है ,वही डीएम ने न्यूज़ 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया है की विधायक अपने समर्थक का पंचायत चुनाव के वोटर लिस्ट में नाम ऐड कराने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

Videos similaires