शुजालपुर। प्राणवायु ऑक्सीजन की किल्लत से निजी व सरकारी अस्पताल में हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया है। शुजालपुर सहित पूरे जिले में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए भोपाल के एक विशेष सप्लायर को नियमित आपूर्ति बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए है। शुजालपुर में निजी व सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई न आने से आगामी 48 घंटे में होने वाली परेशानी को लेकर जानकारी अफसरों को मिली थी। जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए भोपाल कमिश्नर के माध्यम से बॉटलिंग प्लांट के जिम्मेदारों से चर्चा कर शाजापुर जिले को ऑक्सीजन की आपूर्ति नियमित बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है।