A young Kashmiri author has registered her name in India’s World Records for her three books. Soliha Shabir, 22, from Dalgate Srinagar, has been recognised by India’s World Records for her 3 books- “In The Lawn Of Dark”, “Obsolete- The Poem Market”, “Zoon — The Heart of Habba Khatoon.”
घाटी की फिजा बदलती नजर आ रही हैं। घाटी में अब उम्मीद की किरन देखने को मिल रही है. कम सुविधाएओं के बावजूद कश्मिरी युवाओं में कुछ करने की चाह है. अब इस युवा कश्मीरी लेखक ने अपनी तीन किताबों के लिए भारत के विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
#JammuKashmir #Srinagar #KashmiriYouth #WorldRecord