Haridwar Maha Kumbh के क्रम में आज गुरुवार को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की भव्य नगर प्रवेश मंगल यात्रा निकाली गई। कनखल स्थित मठ से शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का रथ निकला। पेशवाई में गंगोत्री और यमुनोत्री की छड़ भी शामिल है। इस दौरान कलाकारों ने प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। वहीं, कलाकारों ने करतब भी दिखाए। कुंभ अवधि तक शंकराचार्य छावनी में ही रहेंगे और साधना करेंगे।