लखीमपुर खीरी:-थाना क्षेत्र पलिया की चौकी मझगई क्षेत्र में छब्बापुरवा गांव में घर में शादी की पार्टी को लेकर बिना अनुमति डीजे बजा कर कार्यक्रम चलाया जा रहा था। जिसमें भीड़ इकट्ठा थी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी है धारा 144 सीआरपीसी भी लागू है तथा कोरोनावायरस का खतरा भी विद्यमान है ।ऐसे में भीड़ इकट्ठा करने वाले कार्यक्रम सर्वथा अनुचित हैं। चौकी प्रभारी मझगई हनुमंत लाल तिवारी ने तीन लोगों में मोहम्मद रियाज खां पुत्र मोहम्मद रजा खां, मोहम्मद उमर पुत्र रियाज खां, मोहम्मद इराज पुत्र रियाज खां निवासी गण छब्बापुरवा मझगई थाना पलिया खीरी को नामजद करते अन्य 15 -20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188/ 279 आईपीसी के तहत मुकदमा अपराध संख्या 140/ 21 दर्ज किया गया है। डीजे को सीज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।