निघासन कोतवाली के ग्राम पंचायत पुरवा पढ़ुआ का मामला प्रधान पद के उम्मीदवार हनीफ जनता को डरा धमका कर वोट मांगते हैं और वोट ना देने पर जान से मारने की धमकी भी देते हैं और कहते हैं अगर तुमने वोट नहीं दिया और हम प्रधान बन गए तो तुम्हें ग्राम पंचायत में रहने नहीं देंगे पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार आपको बताते चलें के चुनाव के गरमा गर्मी इतनी चल रही है कि कहीं दारू शराब रुपए दे कर के मांगी जा रही है वोट जनता को धमकाने का वीडियो हो रहा है वायरल चुनाव लड़ रहे हैं या गुंडई कर रहे हैं जनता को डरा धमका कर वोट नहीं ली जा सकती जनता का मत है जहां चाहे वहां अपना मत दे सकते हैं।