सपा के समर्थक को मिला बीजेपी का टिकट, पत्नी नामांकन न करती तो सपा की निर्विरोध जीत होती

2021-04-08 14

लखीमपुर खीरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद जुगुल किशोर ने चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने बताया कि मितौली चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य का टिकट सपा के पूर्व विधायक की रिश्तेदार शांति देवी भार्गव को दे दिया गया। वह बीजेपी की सदस्य भी नही थीं। मेरी पत्नी ने सपा को हराने के लिए पर्चा भरा वरना सपा समर्थक निर्विरोध विजयी हो जातीं। भाजपा जिला प्रभारी दिनेश तिवारी को सारी हकीकत बता दी गयी है।

Videos similaires