James Webb Space Telescope: NASA का मिशन धरती पर लाएगी तबाही? Scientist की चेतावनी | वनइंडिया हिंदी

2021-04-08 1,249

A top American space scientist has warned that we should not contact aliens in space. Describing it as a terrible idea, he said that contact with them means an invitation to rule the earth. The Next Web report claimed that by next year, the US space agency plans to launch the James Webb Space Telescope (JWST), which will explore the possibilities of life in remote space.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अगले साल तक जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो सुदूर अंतरिक्ष में जीवन की संभावनाओं को तलाशेगा. वहीं इसको लेकर अमेरिका के ही एक शीर्ष अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हमें अंतरिक्ष में एलियंस से संपर्क नहीं करना चाहिए. उन्होंने इसे एक भयानक विचार बताते हुए कहा कि इनसे संपर्क का मतलब इन्हें धरती पर शासन के लिए निमंत्रण देना है.

#JamesWebbSpaceTelescope #NasaAlienMission #OneindiaHindi

Videos similaires