बाड़मेर: कोरोना महामारी का एक साल, 365 दिन में 5687 पॉजिटिव, 85 मौत

2021-04-08 179

बाड़मेर. बाड़मेर में कोरोना संक्रमण का 8 अप्रेल को एक साल पूरा हो गया। इसी दिन जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र के कितनोरिया में एक सरकारी कार्मिक पॉजिटिव मिला था। पूरे साल में 5687 लोग संक्रमित हुए और 85 की मौत हो गई। इस बीच एक साल पूरा होते-होते संक्रमण की दूसरी लहर आ गई।

Videos similaires