विधानसभा उपचुनाव: सल्ट सीट पर हालात 2017 से अलग नहीं II देखिए क्या कहते हैं समीकरण ?

2021-04-08 1

सल्ट का सियासी अखाड़ा हुआ और रोचक
बीजेपी और कांग्रेस में आमने-सामने की टक्कर
2017 की तरह ही रोचक हो रहा उपचुनाव का रण
उत्तराखंड विधानसभा का सेमीफाइनल है ये उपचुनाव
जो जीतेगा सल्ट उसी का पलड़ा होगा आगामी चुनाव में भारी

उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा पर सियासी पारा एक दम हाई दिख रहा है…बीजेपी अपने कब्जे को बरकार रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है तो वही कांग्रेस भी बीजेपी से ये सीट छीनने के लिए जोर आजमाइश लगा रही है…दोनों ही दलों की तैयारी पुख्ता दिख रही है ऐसे में आइए नजर डालते हैं मौजूदा सियासी हालातों पर और जानते हैं कि कौन सल्ट का बादशाह बन सकता है…

बीजेपी सल्ट में सिंपथी वोट के सहारे हैं
सिंपथी के सहारे बीजेपी फतह हासिल करना चाहती है
बीजेपी ने स्व. सुरेंद्र जीना के भाई महेश जीना पर दांव खेला है
कांग्रेस ने 2017 के बाद फिर गंगा पंचौली को टिकट दिया है
मुख्य मुकाबला इस बार भी 2017 की तर्ज पर ही दिख रहा है
बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधआ मुकाबला दिखाई दे रहा है
मतदाताओं की संख्या में बीते चार सालों में बहुत अंतर नहीं आया है
बीते चुनाव में जहां सल्ट विधानसभा में 95 हजार 158 वोटर थे
वहीं अब मतदाताओं की संख्या 95 हजार 241 हो गई है
2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 21, 581 वोट मिले थे
कांग्रेस को 2017 विधानसभा चुनाव में 18, 677 वोट मिले थे
उम्मीदवारों के लिहाज से 2017 में 10 दावेदार मैदान थे
इस बार इनकी संख्या घटकर 7 जरूर हो गई है
2017 में भुवन जोशी तीसरे नम्बर पर रहे और उन्हे मात्र 669 मिले थे

हालांकि मौजूदा वक्त में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन अगर हकीकत देखी जाए तो सब कुछ मतदाताओं पर ही निर्भर करता है कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कहना है कि भले ही ज्यादातर हालात 2017 के जैसे ही हों, लेकिन इस बार चुनाव परिणाम 2017 से उलट रहेंगे…ऐसे में आइए जानते हैं कि मतदाताओं का मूड क्या है

मतदाताओं में बीजेपी के नेतृत्व परिवर्तन से कुछ हद तक नाखुशी है
लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मतदाता कांग्रेस के साथ हैं
कांग्रेस की उम्मीदवार के एलान से पहले की खींचतान भी जहन में है
कांग्रेस की गुटबाजी यहां कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है
CM तीरथ सिंह रावत के बयानों का असर BJP के खिलाफ दिखता है
रोजगार का मुद्दा सल्ट विधानसभा उपचुनाव में छाया हुआ है
पुरानी सरकार के कुछ फैसलों का असर भी बीजेपी के खिलाफ दिख रहा है
हालांति अभी कौन जीतेगा कहना मुश्किल ही दिखाई देता है
क्योंकि सहमति और असहमति का दौर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के साथ है


बीजेपी सांसद अजय भट्ट का कहना है कि उनकी पार्टी सल्ट उपचुनाव तो भारी मतों से जीत ही रही है…कांग्रेस का दावा है कि नतीजे 2017 से ठीक उल्टे आएंगे…लेकिन मतदाता किसके साथ हैं ये तभी पता चलेगा जब नतीजे सामने आएंगे…फिलहाल तो सल्ट विधानसभा में सियासी शोर जमकर सुनाई दे रहा है ब्यूरो रिपोर्ट

Free Traffic Exchange

Videos similaires