दलितों को साधने के लिए अखिलेश यादव का मास्टर स्ट्रोक
अखिलेश यादव के मास्टर स्ट्रोक से बीएसपी में मची खलबली
14 अप्रैल को सपा करने वाली है एक प्रदेशव्यापी आयोजन
डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सपा करेगी बड़ा आयोजन
सपा के आयोजन से बीजेपी के माथे पर भी चिंता की लकीरें
मायावती के खेमे में भी दिखाई दे रहा खलबली का माहौल
2022 विधानसभा चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को फतह करने की तैयारी में जुटी सपा एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है और दूसरे दलों के वोटबैंक को साधने के लिए सपा व्यापक तैयारी में लगी है…इसी के तहत अब सपा बीएसपी के वोटबैंक को कब्जाने का मास्टर प्लान लेकर तैयार है…सपा के प्लान से बीएसपी में तो खलबली मची ही है साथ ही साथ बीजेपी के माथे पर भी चिंता की लकीरे दिखाई दे रही हैं…आप सोच रहे हैं होंगे कि आखिर समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में ऐसा क्या करने जा रही है जिसकी चर्चा इतनी जोरों से हो रही हैं…तो असल मामला ये हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश और देशवासियों से आह्वान किया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर दलित दीवाली मनाएं…अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी है और सपा नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश का पालन होगा और एक ऐसा आयोजन किया जाएगा जिससे विपक्षी दलों की नींव हिल जाएगी…वहीं अखिलेश यादव ने दलित दीवाली के आयोजन के आह्वान के मौके पर कहा कि बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज संविधान खतरे में है…अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, “बीजेपी के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान ख़तरे में है…जिससे बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने स्वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी…इसलिए बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती, 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी उप्र, देश और विदेश में ‘दलित दीवाली’ मनाने का आह्वान करती है…इससे पहले सपा प्रमुख ने बयान जारी कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट भयावह होता जा रहा है…संक्रमित लोगों की संख्या और मौतों में रोजाना इजाफा हो रहा है…अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोरोना पर नियंत्रण की पारदर्शी समुचित व्यवस्था के बजाय मुख्यमंत्री बीजेपी के स्टार प्रचारक बने अन्य राज्यों में भाषण देते घूम रहे हैं…राज्य सरकार के बेपरवाह भाजपाई कोरोना पर नियंत्रण के झूठे दावे के साथ बस वाहवाही लूटने में लगे रहे…नतीजा सामने है कोरोना की दूसरी लहर के कहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है…बीजेपी की लापरवाह सरकार के चलते कोरोना का संक्रमण थमने की उम्मीद नहीं दिख रही है…अखिलेश यादव ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि कोरोना आंखें दिखा रहा है और स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से बदहाल हैं…कोरोना जांच के नाम पर महज खानापूरी हो रही है…समय से जांच परिणाम न मिलने से गंम्भीर रोगियों को भी अस्पतालो में इलाज नहीं मिल रहा है…कितने ही लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं…अस्पतालों में न बेड हैं, न पर्याप्त मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ है…पूरा एक साल ऐसा बीता है, जिसमें जीवन की सभी गतिविधियां लगभग ठप्प रही है…अखिलेश यादव के आरोपों और आह्वान के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल के साथ गर्मी महसूस हो रही है…ब्यूरो रिपोर्ट