Medical negligence cases in india: लापरवाही और पैसे की लालच में आकर पीएम मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) ने बक्सर (Buxar) के एक नौजवान खिलाड़ी का पैर काट दिया...मामला सामने आने पर जिला उपभोक्ता फोरम (District Consumer Foram) ने अस्पताल पर 99 लाख 75 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया है। ये घटना देश की दिनों दिन बिगड़ रही स्वास्थ्य सेवा (Medical Services) की एक बानगी पेश करता है।
#BuxarCase #PMModi #VaranasiHospital