Dance Deewane 3 के जज Dharmesh को हुआ Corona, जानें Madhuri Dixit की Covid Report । वनइंडिया हिंदी

2021-04-08 1



After several crew members of the dance reality show, Dance Deewane were tested positive for COVID-19, the show's celebrity judge Dharmesh Yelande has also tested positive for the novel coronavirus. Dharmesh has currently quarantined himself at his home in Goa. The upcoming episodes of Dance Dewane will witness ace choreographers Punit J Pathak and Shakti Mohan take over Dharmesh Yelande's role in the show.

रियलिटी टीवी शो डांस दीवाने 3 के जज धर्मेश येलांडे हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. धर्मेश की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और बीते दिनों इस शो के कई क्रू मेंबर्स के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब धर्मेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ दिन पहले शो के सेट पर 18 क्रू मेंबर्स और हाल ही 3 कंटेस्टेंट्स कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद धर्मेश भी कोरोना की चपेट में आ गए। धर्मेश डांस दीवाने 3 में माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया के साथ जज हैं।


#CoronaPositive #Covid19 #Dharmesh #MadhuriDixit