शाजापुर।आज नगर में लॉक डाउन के दौरान ब्रहमण कर रही एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि नगर में घूमने वाले लोगो पर पुलिस की पूर्ण रूप से नजर है वही लोकल बसे पूर्ण रूप से बंद है वही लंबे रूठ की बसे चालू है वही उन्हें भी निर्देश दिए गए है कि जायादा सवारी न बैठाए साथ ही नगर में पूर्ण रूप से लॉक डाउन है।