IPL 2021 : मैच से एक दिन पहले आईपीएल को लेकर आई बुरी खबर, 14 लोगों को कोरोना

2021-04-08 49

आईपीएल 2021 शुरू होने में अब एक ही दिन बचा हुआ है. आईपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को खेला जाएगा. ये मैच चेन्‍नई में होगा और पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा. लेकिन दिक्‍कत की बात ये है कि जैसे जैसे आईपीएल की तारीख करीब आ रही है, उसी तेजी के साथ कोरोना के केस भी बढ़ते चले जा रहे हैं. पूरे देश में कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसर लिए हैं, इसको लेकर रोज की राज्‍य सरकारों की ओर से कोई न कोई ऐलान किया ही जाता है. इस बीच आईपीएल से जुड़े 14 और लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. पता चला है कि ये सभी ब्रॉडकास्‍टिंग टीम के मैंबर हैं. इन सभी को फिलहाल आइसोलेशन में भेज दिया गया है. हैरानी और ताज्‍जुब की बात ये है कि जो सदस्‍य अब कोरोना पॉजिटिव आए हैं, वे बायो सिक्‍सोर बबल में ही रह रहे थे, इसके बाद भी इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 

Videos similaires