ये गलत है: बैंक में राशि निकालने के लिए हर रोज भीड लग रही

2021-04-08 18

शुजालपुर। जिला सहकारी बैंक में किसानों के खातों में आई फसल बीमा क्लेम की दूसरी किस्त की राशि निकालने के लिए हर रोज भीड लग रही है। हालत यह है कि किसानों को संभालने के लिए पुलिस लगाना पड़ी। बैंक के अंदर भी सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए बनाए गए गोले इस तरह खाली पड़े हुए हैं और धन निकालने के लिए सामाजिक दूरी को दरकिनार कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। अब गांव में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है, यदि यह तस्वीर जागरूकता से लोगों ने स्वयं ने बदली, तो आने वाला कल और भी भयावह होगा। बैंक के प्रबंधक अचल सिंह मेवाडा ने बताया कि किसानों को समझाइश देने का प्रयास किया जाता है, यदि ज्यादा कुछ कहो तो वे आक्रोशित होकर लड़ने पर उतारू हो जाते हैं।

Videos similaires