न्यूज नेशन की मुहिम का असर, राकेश्वर को वापस लाने का रोडमैप तैयार
2021-04-08 26
बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में लापता हुए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर को वापस लाने की तैयारी शुरू हो गई है. राकेश्वर को सकुशल अपने परिवार के पास लाने के लिए न्यूज नेशन ने एक मुहिम छेड़ी थी. जो अब कामयाब होती हुई दिख रही है.