ऑक्सीजन व रेमेडेसिवर इंजेक्शन की सप्लाई न मिलने से परेशानी

2021-04-08 16

शुजालपुर। कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में आम आदमी महंगे इलाज से परेशान है, वही अस्पताल संचालक भी ऑक्सीजन व रेमेडेसिवर इंजेक्शन की सप्लाई न मिलने से परेशान है। शुजालपुर के 5 अस्पतालों में 40 से अधिक कोरोना मरीज व संदिग्ध भर्ती होकर इलाज करा रहे है। 48 घंटे में ऑक्सीजन के लिए प्रशासन ने कदम न उठाए तो शुजालपुर में इलाज से पहले ही सांसों को तरसते हुए टूटने से रोका नहीं जा सकेगा।

Videos similaires