नेशनल हाईवे निर्माण में सड़क चौड़ी करने फ्रीगंज में 22 मकान-दुकानों को नोटिस

2021-04-08 13

शुजालपुर। फ्रीगंज इलाके में सड़क के दोनों ओर करीब 22 लोगों को दुकान- मकान के दस्तावेज नगरपालिका के समक्ष प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। सभी के दस्तावेजों का परीक्षण कर उसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाना प्रस्तावित है। फ्रीगंज में लगने वाले जाम व बढ़ते यातायात को देखते हुए राजस्व विभाग द्वारा की जा रही इस कार्रवाई में आज दिन भर एसडीएम प्रकाश कस्बे, तहसीलदार राकेश खजूरिया, नगर पालिका सीएमओ निगहत सुल्ताना, पटवारी मनीष वर्मा, चंदर परमार सहित अन्य मौजूद रहे। एसडीएम प्रकाश कसबे ने बताया कि 22 लोगों को नगरपालिका के माध्यम से सूचना पत्र देकर वस्तु स्थिति जानने का प्रयास किया जा रहा है। 

Videos similaires