आचार संहिता और कोरोना महामारी के बीच रात को ठुमकों के साथ नियम कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां

2021-04-07 22

लखीमपुर-खीरी। पलिया कोतवाली के मझगई चौकी में नाच गानों के बीच लगाए जा रहे हैं ठुमके-प्रशासन मौन। एक तरफ आचार संहिता और कोरोना महामारी के लिए प्रशासन के हाथ पांव फूले पड़े हैं, तो वहीं कुछ अराजक तत्व किस्म के लोग पुलिस व प्रशासन को सीधा खुली चुनौती दे रहे है। अचर सहित और कोरोना महामारी के बीच रात को ठुमकों के साथ नियम कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां।* मझगई चौकी क्षेत्र के छबा पुरवा में तीन दिनों से चल रही भारी भीड़ के बीच नाच-गाना।

Videos similaires