लखीमपुर खीरी:- जिले में दूसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 15 ब्लॉको के मुख्यालयो पर बुधवार को पहले दिन नामांकन पत्र जमा हुए। पहले दिन कुल 18,711 लोगों ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए।जिसमे 829 जिला पंचायत सदस्य भी शामिल है। जिला अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि ब्लाक बाकेगंज 1248, बेहजम में 913, बिजुला में 1263, धौरहरा में 557, ईसानगर में 767, कुम्भी गोला में 1256, लखीमपुर में 1547, मितौली में 1152, मोहम्मदी में 1548, नकहा में 948,निघासन में 1622, पलिया में 1152, पसगवां में 1704, फूलबेहड़ में 1313 तथा ब्लॉक रमियाबेहड़ में 892 नामांकन पत्र जमा हुए। जिसमे जिले के 15 ब्लॉकों में प्रधान पद के लिए 7817,क्षेत्र पंचायत सदस्य के 4780,ग्राम पंचायत सदस्य के 5285 तथा जिला पंचायत सदस्य के 829 नामांकन पत्र दाखिल हुए। 8 अप्रैल गुरुवार को भी नामांकन होगें।