अयोध्या जिले में थाना कैंट के मऊ शिवाला के पास से 10,हजार का इनामिया आरोपी महताब कुरैशी अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार। मऊशिवाला चौराहे के पास अभियुक्त महताब कुरैशी पुत्र रफीउल्ला नि0 इटकौली थाना गोशाईगंज जनपद सुलतानपुर की हुई गिरफ्तारी, मु0अ0सं0 858/2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना को0नगर जनपद अयोध्या का वांछित पुरस्कार घोषित 10,000 इनामिया आरोपी है महताब कुरैशी। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 171/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।सी ओ नगर पलास बंसल ने दी जानकारी।