विराट कोहली आईपीएल के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले आईपीएल से लेकर अभी तक एक ही टीम से खेल रहे हैं. साल 2008 में विराट कोहली आरसीबी से जुड़े थे, इसके बाद से लगातार वे इसी टीम के साथ खेल रहे हैं. साल 2013 से विराट कोहली आरसीबी के कप्तान हैं. लेकिन आरसीबी ओर विराट कोहली अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए हैं. अक्सर ये सवाल उठता है कि क्या विराट कोहली आरसीबी को कभी छोड़ेंगे या नहीं. इसका जवाब अब सामने आ गया है.