पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। इंदौर प्रदेश का सबसे संक्रमित शहर है ऐसे में अफवाहें उड़ने लगी कि इंदौर में भी दोबारा लॉकडाउन लगाया जाएगा। इसको लेकर अब कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि इंदौर में लॉकडाउन का कोई निर्णय नहीं हुआ है इस संबंध में अगर कोई ख़बर चल रही है तो वह भ्रामक है। इसके अलावा कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया।