प्रतापगढ़ ज़िले में सुबह 8 बजे से शुरू हुआ नामांकन
#Pratapgarhme #Subah 8 baje se #Suru hua #Namankan
प्रतापगढ़ ज़िले में शुरू हुआ सुबह 8 बजे से नामांकन। कोविड गाइडलाइन का पालन और मास्क लगाकर आने वाले उम्मीदवारों को ही मिलेगा प्रवेश। सदर ब्लॉक समेत सभी विकास खंडों में कोविड हैल्पडेस्क के माध्यम से की जा रही थर्मल स्क्रेनिंग। ब्लाक में प्रधान पद के उम्मीदवारों और बीडीसी उम्मीदवारों के लिए अलग अलग काउंटर। एक प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक ही प्रस्तावक को अंदर जाने की अनुमति। बीडीओ आकांशा सिंह ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।