Controversy over Modi 'Didi O Didi' Remark: बंगाल की राजनीति में 'दीदी ओ दीदी' को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पीएम मोदी ने जब पहली बार 'दीदी ओ दीदी' कह कर ममता को संबोधित किया तो टीएमसी और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इसे महिला विरोधी करार दे डाला। बावजूद इसके नरेन्द्र मोदी (Natrendra Modi) अपनी चुनावी रैलियों में ममता दीदी को 'दीदी ओ दीदी' कहना नहीं छोड़ रहे। आखिर दीदी शब्द से इतना क्यों चिढ़ रही हैं ममता दीदी, क्या है तृणमूल कांग्रेस के गुस्से की वजह और बीजेपी सफाई में क्या कह रही है। इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट