शुजालपुर। प्याज के दाम लगातार गिरते जा रहे हैं। लंबे अवकाश के बाद खुली शुजालपुर की उप कृषि मंडी के रूप में संचालित थोक सब्जी मंडी में प्याज मंगलवार को 11 सौ रुपए प्रति क्विंटल तथा लहसुन अधिकतम ₹6 हजार प्रति क्विंटल के भाव बिका। प्याज के भाव लगातार गिरने की वजह से आवक भी कम बनी हुई है। उधर लहसुन के दाम मंगलवार को ₹6 हजार प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। करीब ढाई हजार कट्टे की आवक सभी उपज की मिलाकर दर्ज की गई।