महाराष्ट्र में Lockdown के चलते फंस गए Bollywood 1100 करोड़, देश की भी GDP पर बड़ी चोट।Corona Effect

2021-04-07 1,693

Maharashtra Lockdown effect: यूं तो कोरोना (Corona) का कहर पूरे देश पर भारी पड़ रहा है, मगर कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर (Second Wave) का सबसे बड़ा शिकार महाराष्ट्र (Maharashtra) बना है। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते राज्य के कई शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) है। जिसकी वजह से पूरे देश की अर्थव्यवस्था (Economy) और सकल घरेलू उत्पादन यानि जीडीपी (GDP) पर नकारात्मक असर (Negative Impact) पड़ रहा है। रियल इस्टेट (Real Estate) से लेकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) तक बुरी तरह प्रभावित हो रही है। यहां तक की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के भी 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लॉकडाउन के चलते लॉक हो गई है।