शाजापुर। कोरोना के नए मरीजों निवास क्षेत्र में स्वास्थ विभाग, राजस्व विभाग और नगर पालिका के कर्मचारियों की टीम पहुंचकर उनके घर पर होम क्वॉरेंटाइन संबंधी परिचय चिपका रही है। इसके साथ ही मरीजों के स्वजन के स्वास्थ्य की जानकारी भी टीम के द्वारा ली जा रही है। उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा मरीजों के निवास क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को भी कहा जा रहा है कि वह भी संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। जिले में अप्रैल माह में लगातार हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। जिसके चलते टीम का काम काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिला मुख्यालय पर तो स्थिति यह है कि टीम को सुबह से लेकर रात तक इसी कार्यवाही में हो जाती है ।