ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामने आ रहा है कोरोना मरीज मंगलवार को इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित

2021-04-06 30

शाजापुर। जिले में मंगलवार को सामने आए कोरोना के नए मरीज काछीबाड़ा, लालघाटी, हाट मैदान, विजय नगर, भट्ट माैहल्ला, पुलिस लाइन, सीएमएचओ कार्यालय शाजापुर, लक्ष्मी नगर शाजापुर, दुपाड़ा रोड़ शाजापुर और ग्राम घुंसी सुंदरसी, ग्राम अभयपुर, ग्राम कुमारिया खास, ग्राम कमालपुरा, शीतल नगर शुजालपुर, गवलीपुरा शुजालपुर, भीमपुरा शुजालपुर, कालापीपल मंडी, ग्राम दिलोद्री, ग्राम तिलावद गोविंद के निवासी हैं।

Videos similaires