कोरोना के 27 नए मरीज मिले, जिले में कुल 373 मरीज सक्रिय

2021-04-06 14

शाजापुर। जिले में मंगलवार को कोरोना के 27 मरीज मिले हैं। इनमें से 11 मरीज शाजापुर के निवासी हैं। नए मरीजों को मिलाकर जिले में अब 373 मरीज सक्रिय हैं। इनमें से 37 मरीज दूसरे जिलों में भर्ती हैं। जबकि 26 लोगों की अब तक जिले में कोरोना से माैत हो चुकी है। लगातार मिल रहे नए मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन चिंता में है। नए मरीजों में 13 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। मरीजों की उम्र 21 से लेकर 62 वर्ष तक है।

Videos similaires