शाजापुर। उचित मूल्य दुकान विहीन 28 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य की दुकाने आवंटित करने के लिए 30 अप्रैल 2021 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि जिले की कुल 28 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की नवीन दुकाने खोली जाना है। इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वेबसाईट पोर्टल पर 30 अप्रैल 2021 तक ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। जिले में विकासखण्ड शाजापुर की ग्राम पंचायत सूरजपुर, चौसला-मुसलमान, रूलकी, मालीखेड़ा, दिल्लोद्री, बरवाल, सांपखेड़ा एवं कुलमनखेड़ी में उ.मू. दुकानों का आवंटन किया जाना है। इसी तरह मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत रसूलपुर, टुंगनी, सरसोदिया, कडूला, लसुडिल्या-जगमाल, भटेण्डी एवं धन्देडा,अरोलिया, कालापीपल की ग्राम पंचायत में मांदालाखेड़ी, बोल्दा, ईमलीखेड़ा, लालाखेड़ी, बागोदा, खेजड़िया, मुंडला मैना, शुजालपुर की ग्राम पंचायत में अमलावती,नि.हिसामुद्दीन, चितौनी, रिछौदा एवं मण्डलखा में उ.मू. दुकानों का आवंटन किया जाना है।