मास्क नहीं लगाने वाले 19 लोगों को जाना पड़ा खुली जेल

2021-04-06 14

शाजापुर। मास्क नहीं लगाने पर मंगलवार को भी जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। इस दिन कुल 19 लोगों को बिना मास्क लगाए पकड़ा गया। इन्हें वाहन में बैठाकर लालघाटी स्थित डाइट परिसर में बनाई गई अस्थाई जेल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दिनेश जैन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए तथा लोक जीवन सुरक्षा हेतु शाजापुर नगरपालिका सीमा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से कारागार अधिनियम 1894 की धारा 03 तथा सहपठित दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 417 के तहत लालघाटी स्थित डाईट परिसर को आगामी आदेश तक अस्थाई कारागार घोषित किया गया है। जिला मुख्यालय पर अनुविभागीय दंडाधिकारी एसएल सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपा डोडवे द्वारा बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर कार्यवाही की गई।

Videos similaires