शाजापुर। संभागायुक्त संदीप यादव ने कलेक्ट्रेट में चल रहे कोविड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ से मरीजों से संपर्क के लिए अपनायी जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर ऑपरेटर से डाटा भेजने के तरीके पूछे। निर्देश दिए कि कमांड सेंटर से लोगों को चाही गई जानकारी दी जाए। साथ ही कमांड सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों पर जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर भी यहां के स्टाफ से बात की।