शामली। गांव प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी के कार्यालय पर बैठे समर्थक पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। पीडित ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बताया गया कि विकास खण्ड के गांव गंगेरू में गांव प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी संजीव फौजी के चुनावी कार्यालय पर उसका समर्थक प्रदीप पुत्र सतपाल बैठा था। प्रदीप का आरोप है कि उसी दौरान गांव निवासी कई लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। जिसके चलते उसके सिर में गंभीर चोटें आई है। पीडित ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीडित को जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।