माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अब कुछ ही घंटों के बाद योगी आदित्यनाथ के राज्य उत्तर प्रदेश में होगा। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी को वहां की पुलिस ने अब यूपी पुलिस के हाथों में सौंप दिया है। जिसके बाद मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस की टीम रोपड़ से निकल चुकी है। भारी सुरक्षा के बीच एंबुलेंस में बैठाकर अंसारी को बांदा लाया जा रहा है। मुख्तार अंसारी ने यूपी नहीं आने की तमाम जुगत लगाई, जो फेल हो गई। मुख्तार अंसारी जानता है कि यूपी में आने पर उसके किए गए अपराधों का उससे योगी सरकार हिसाब लेगी।