शाजापुर। जिले की कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुणाल चौधरी एक ट्राली पर बैठकर छलनी से गेहूं छानते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल यह ट्राली में भरे गेहूं समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए आए थे। किंतु यहां के कर्ताधर्ता ने इन गेहूं में धधुरे (कीड़े) होने की बात कहकर इन्हें खरीदने में आनाकानी की। जिस पर विधायक चौधरी ने नाराजगी जाहिर की और मौके पर ही छलनी गेहूं छान कर दिखाया कि गेहूं में कीड़े नहीं है। इस दौरान वह गेहूं में धनधुरे होने की बात कहने वाले युवक पर जमकर नाराज होते भी दिखाई दे रहे हैं। दरअसल कई किसानों ने समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी में आनाकानी किए जाने की शिकायत विधायक से की थी। जिसके बाद वह कालापीपल क्षेत्र के नांदनी सोसायटी में पहुंचे थे और तीखी नाराजगी भी जाहिर की थी।