शाहजहांपुर: आग से कई बीघा गेहूं जलकर हुए राख

2021-04-06 17

कांट थाना क्षेत्र में किसानों की गेंहू की फसलों का आग से जलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वही गेंहू कटाई कर रही मशीन से अचानक आग लग गई और क ई बीघा फसल जलकर राख हो गई। बताते चलें कि कांट थाना क्षेत्र के गांव भुडिया निवासी कृषक दिवारी लाल के गेंहू की कटाई हो रही थी कि मशीन से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग। ने विकराल रूप धारण करते हुए अन्य किसानों की फसल को अपनी आगोश में ले लिया।आग से कई किसानों फसल जलकर राख हो गई।फसल जलने वालों में दिवारी लाल, संतराम, ओमपाल, श्रीकृष्ण, शिवकुमार,धनबंती, रामकिशोर की फसल जलकर खाक हो गई। लेकिन फायरबिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंची।फसल को बचाने के लिए किसानों ने टेक्टर से जोतकर आग पर काबू पाया। किसानों की फसलें जलने से वह भूखमरी के कगार पर खड़े हो गए हैं।