शुजालपुर। सोमवार को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र कच्छीवीसा धर्मशाला में नेत्र शिविर संपन्न हुआ। डॉ विनोद वर्मा, दीपिका सोनी द्वारा 52 मरीजों की आंखों की जांच कर 37 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किए। उनको बस द्वारा संत हिरदाराम नगर ले जाया गया। शिविर शुभारंभ भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष परसराम धनगर द्वारा संत चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया। केंद्र प्रभारी खुशीराम आचार्य, तीरथ दास आसवानी, हरिनारायण परमार का विशेष सहयोग रहा।