शुजालपुर- पिछले 1 साल से कोरोना की वजह से आयोजनों पर रोक के कारण बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके बैंड-डीजे, केटर्स, मैरिज गार्डन व इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े सभी व्यापारियों ने सोमवार को एसडीएम प्रकाश कस्बे को ज्ञापन सौंपकर आयोजनों को लेकर स्पष्ट दिशा नर्देश जारी करने तथा व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए व्यवहारिक निर्णय लेने की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की। सोमवार को श्री जटाशंकर पर्यटन क्षेत्र परिसर में शुजालपुर व कालापीपल इलाके के करीब 100 से अधिक बैंड-डीजे संचालक, केटर्स, मैरिज गार्डन व मांगलिक कार्यक्रमों में सेवा देने वाले विभिन्न इवेंट मैनेजमेंट व्यापार से जुड़े लोग एकत्र हुए। गायन के क्षेत्र में काम करने वाले पवन पुष्पद ने बैठक में कहा कि प्रशासन द्वारा दोबारा आयोजनों पर रोक लगाने से कार्यक्रमों का पूर्व में ही एडवांस ले चुके सभी लोगों के सामने विकट स्थिति है। प्रशासन को कोविड-19 के इस माहौल में व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए व्यवहारिक निर्णय लेना होंगे।